Donald Trump has enforced the rules regarding the H-1B visa, due to which the problem has arisen for those Indians who are living in America. The people of the United States are protesting against Trump's decision. There has been a resisting change in the H-1B visa rules in the US. A US lawmaker has protested against President Donald Trump's change in H-1B visa rules. Tell us, if these new rules apply to trump, then about 5 to seven lakh Indians will have to come back from America. If this happens then it will have a bad effect on US companies.
डॉनल्ड ट्रंप ने H-1B वीजा को लेकर ने नियम लागू किए है जिसकी वजह से जो भारतीय अमेरिका में रह कर नौकारी कर रहे है उनके लिए समस्या खड़ी हो गई है। ट्रंप के इस फैसले का विरोध अमेरिका के लोग भी कर रहे है। अमेरिका में H-1B वीजा नियमों में बदलाव का विरोध शुरू हो गया है। अमेरिका के एक सांसद ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप केH-1B वीजा नियमों में बदलाव को लेकर विरोध किया है। बता दें, अगर ट्रंप ये नए नियम लागू हो जाते हैं तो लगभग 5 से सात लाख भारतीयों को अमेरिका से वापस आना होगा। अगर ऐसा होता है तो अमेरिका की कंपनियों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा।