Uttar Pradesh, recruitment to teachers' posts is going on. Candidates looking for a teacher in Uttar Pradesh are awaiting the end. Just a few days left to start the process of teacher recruitment. The Basic Education Council has prepared a recruitment of 68500 assistant teachers and a list of vacant posts in all the districts of UP has also been released. After the release of mandate in the same month, recruitment process will also start. Written examination of the recruitment process is proposed in March 2018. Thousands of candidates are looking to become a teacher in UP, after all, the Yogi Sarkar is finally going to fulfill his dream.
उत्तर प्रदेश में आखिरकार टीचर्स के पदों पर भर्तिया निकलने जा रही है। उत्तर प्रदेश में टीचर बनने का ख्वाब देखने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने को है। टीचर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने में बस चंद दिन शेष रह गए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद ने 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती का खाका तैयार कर लिया है और यूपी के तमाम जिलों में खाली पदों की सूची भी जारी कर दी गई है। इसी महीने में शासनादेश जारी होने के बाद भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। भर्ती प्रक्रिया की लिखित परीक्षा मार्च 2018 में प्रस्तावित है। यूपी में हजारों अभ्यर्थी शिक्षक बनने का ख्वाब देख रहे है तो आखिरकार योगी सरकार उनका ये सपना पूरा करने जा रही है।