7 जनवरी 2018 को शनिदेव होंगे उदय,5 राशियों को देगे बड़ी खुशखबरी,जो चाहोगे वही मिलेगा,मिलेगी सौगाते !/AstroMitram By Astrologist Aacharya Dharmendra shastri
मेष*-राज्यपक्ष मजबूत होगा,कर्मक्षेत्र मे उन्नति के योग,आर्थिक लाभ के कार्य बनेंगे,भाग्योन्नति होगी,घर परिवार में मांगलिक कार्यक्रम आयोजित होंगे साथ ही पद प्रतिष्ठा व पदोन्नति के उत्तम योग बनेगे।
वृषभ*-कामकाज मे सामान्य रूकावटों के योग, आर्थिक समस्याओं को शांति पूर्ण ढंग से हल करें,स्वस्थ्य का ध्यान रखे वाहन चलने में सावधानी रखे ।
मिथुन*-भाग्य पक्ष मजबूत,व्यापार,परिवार मे साझीदारी से जुड़े कार्यों मे सफलता के योग,विवाह का योग बनेगा एवं प्रेम संबंधो में सकारात्मक सुधार के साथ सफलता मिलेगी ।
कर्क*-रोग,ऋण,शत्रु पस्त होंगे,चुनौतीपूर्ण कार्यों मे सफलता प्राप्ति के योग,मामा या नाना पक्ष से विशेष लाभ मान सम्मान मिलेगा ।
सिंह*-आर्थिक क्षेत्र मे आने वाली समस्याओं को शांति और सहयोग से हल करें,शिक्षा,संतान सम्बंधी समस्याओं पर कार्य होगा एवं संतान को विदेश जाने के अवसर मिलेंगे,आर्थिक लाभ होगा ।
कन्या*-सामाजिक सक्रियता मे वृद्धि का योग,मकान,वाहन सम्बंधी कार्य तथा अन्य सामाजिक कार्यों मे समय बीतेगा,माता के स्वस्थ्य में सुधार आयेगा सभी प्रकार के सुखो में वृद्धि होगी ।
तुला*-भाग्यवर्धक यात्रा होगी,सामाजिक मान सम्मान मे वृद्धि का योग,पराक्रम बढ़ेगा भाइयो से सहयोग मिलेगा ।
वृश्चिक*-आर्थिक वृध्दि का योग,सम्पत्ति,मकान,वाहन आदि के कार्यों मे सफलता का योग,धन संग्रह का योग बनेगा ।
धनु*-भाईबहन से जुड़े कार्यों मे भागदौड़ होगी,कठिन परिश्रम का योग,कार्यक्षैत्र में दबाव व तनाव रहेगा ।
मकर*-बाहरी क्षेत्रों मे यात्रा आदि का योग,रोग,ऋण शत्रु पस्त होंगे,किसी बड़े कामो में धन खर्च होगा पैसे का दुरूपयोग भी होगा ।
कुम्भ*-आमदनी के स्त्रोत मे वृद्धि एक से अधिक आय के स्रोत रहेंगे ,व्यापार मे खास सफलता का योग,रुका हुआ धन मिलेगा ।
मीन*-कर्मक्षेत्र मे वृद्धि का योग,नवीन कार्य व्यापार की योजना बनेंगी,साथ ही पद प्रतिष्ठा व पदोन्नति के उत्तम योग बनेगे,रोजगार के अवसर मिलेंगे ।
-Subscribe AstroMitram Click This Link