Reserve Bank of India 200 rs के नोट के लिए ATM में करेगा बड़ा बदलाव ! । वनइंडिया हिंदी

2018-01-04 500

Reserve Bank of India is going to make big changes in the ATM. These changes will be made for a new note of 200 rupees. The RBI is going to make changes in the ATM to bring the new note of 200 to more and more currency. For this, the RBI has ordered banks to amend the ATM. If the bank makes changes to the new note in the ATM, then they have to spend a thousand crores. Let us tell you that even after the ban, the government had issued new notes of five hundred and two thousand and had to make changes in the ATM. At present, no official announcement has been made on this from the RBI.

भारतीय रिजर्व बैंक एटीएम में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। ये बदलाव 200 रुपए के नए नोट के लिए किया जाएगा । आरबीआई 200 के नए नोट को अधिक से अधिक चलन में लाने के लिए एटीएम में बदलाव करने वाली है। इसके लिए आरबीआई ने बैंको को एटीएम में संसोधन करने के आदेश दिए हैं। अगर बैंक एटीएम में नए नोट के लिए बदलाव करती है तो उन्हें एक हजार करोड़ रुपए खर्च करने पड़ेगे। आपको बता दें कि नोटबंदी के बाद सरकार ने पांच सौ और दो हजार के नए नोट जारी किए थे तब भी एटीएम में बदलाव करने पड़े थे। फिलहाल इस पर आरबीआई की ओर से इस पर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है ।