Two pilots interrupted in Jet Airways. There is a dispute between the pilot and the co-pilot in the plane. The dispute happened in Jet Airways' 9W 119 which was coming to London from London on January 1, during which the pilot and auxiliary woman pilot had a dispute between the cockpit. However, it was dealt with after discussing something between the two. There were a total of 324 passengers in this plane, while the senior pilot was suspended in this case. Watch video for the full news
जेट एयरवेज में दो पायलट आपस में भिड़ गए। प्लेन के अंदर पायलट और को-पायलट के बीच झगड़े का मामला सामने आया है। यह विवाद जेट एयरवेज के विमान 9W 119 में हुआ है जोकि 1 जनवरी को लंदन से मुंबई आ रहा था, इस दौरान पायलट और सहायक महिला पायलट के बीच कॉकपिट में ही विवाद हो गया था। हालांकि दोनों के बीच किसी बात लेकर बहस के बाद इसे निपटा लिया गया था। इस विमान में कुल 324 यात्री सवार थे, वहीं इस मामले में वरिष्ठ पायलट को सस्पेंड भी कर दिया गया । पूरी खबर के लिए देखे वीडियो