Yogi Adityanath ने अचानक किया Night Shelter का दौरा, Officers में मचा हड़कंप

2018-01-04 30

Yogi Adityanath pays surprise visit to night shelters. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath paid a surprise visit to night shelters in capital city Lucknow on Wednesday night. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath on Wednesday conducted a surprise visit to check facilities at a night shelter for homeless near Balrampur hospital in Lucknow. Last week, the chief minister had ordered a slew of relief measures for the homeless and poor as the state reeled under cold weather conditions.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बिना बताए रात में रैन बसेरा में रह रहे लोगों का हाल- चाल जानने के लिए पहुंचे गए... बढ़ती ठंड में बेसहारा और मजदूरी करने वालों को रैन बसेरे का सहारा होता है. योगी आदित्यनाथ के इस दौरे के बारे में किसी अधिकारी को भी नहीं बताया था ... राजधानी लखनऊ के जियामऊ में इतनी रात को सीएम योगी के अचानक आने से रैन बसेरे के लोग भी हैरान रह गए... इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने लोगों से बात भी की और उनका हाल- चाल भी लिया.. रैन बसेरों में पुख्ता इंतजामों के लिए सीएम योगी सख्त नजर आ रहे हैं...