जूना अखाड़े की साध्वी के साथ बलात्कार की कोशिश, रो-रोकर बताई आपबीती

2018-01-03 1

sadhvi raped by gram pradhan in morabdabad uttar pradesh tell her story through facebook video

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक साध्वी के वीडियो ने हड़कंप मचा कर रख दिया है। इस दो मिनट के वीडियो में मुरादाबाद की एक साध्वी जो कि सरकारी प्राथमिक स्कूल की प्रधानाचार्या भी है ने ग्राम प्रधान पर बलात्कार के प्रयास और मारपीट सरीखे गंभीर आरोप लगाए हैं। रो-रो कर अपनी आपबीती बयां करती साध्वी के वीडियो ने मुरादाबाद पुलिस प्रशासन को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया हैं क्योंकि दस दिन के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नही किया गया है। साध्वी के आरोप गंभीर हैं लेकिन पुलिस ने मामूली छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला थाना भोजपुर इलाके का है।

Videos similaires