बरेली: बेचा गया बच्चा ढूंढ लाई पुलिस, मां के चेहरे पर लौट आई खुशी

2018-01-03 35

police found sold baby boy with in a day bareilly in uttar pradesh

मीडिया में पति के इलाज के लिए बच्चा बेचे जाने की खबर दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और उस बच्चे को मां को सौंप दिया गया। एसडीएम नबाबगंज कुँवर पंकज ने 15 दिन के बच्चे को उसकी माँ संजू को सौप दिया। उन्होंने बताया कि अब संजू का बैंक में एकाउंट खुलवाया जाएगा और उसे आर्थिक मदद भी दी जाएगी। उसके पति का जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बच्चे को पाने के बाद उसकी माँ काफी खुश है।

Videos similaires