बैंक अकाउंट बंद होने बात से डरकर बताया खाता नंबर और पिन, निकल गए रुपए

2018-01-02 234

Withdrawl of money from bank after fraud with customer in Mathura

मथुरा। मथुरा पुलिस थाना बरसाना चौकी नन्द गांव पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसने खाताधारक को डराकर उनसे अकाउंट नंबर व पिन पूछा और पैसे निकाल लिए। पीड़ित कासवेंद्र ने अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकलने की जानकारी थाना बरसाना को दी। सूचना पर मथुरा पुलिस हरकत में आई और घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को रुपए और गाड़ी के साथ पकड़ लिया।

इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह लोग पहले लोगों को फोन करके डराते थे और एटीएम के पिन समेत अन्य जानकारियां पूछ लेते थे। वे पहले लोगों को बैंक खाता बंद होने की बात कहते थे जिसकी वजह से खाताधारक भयभीत हो जाता था और एटीएम पासवर्ड की जानकारी देते थे। इसी तरह से लोगों को अपना निशाना बनाकर बैंक से पैसे निकाल लिया करते थे।

Videos similaires