Dead body of son found after he lost five days ago in Bareilly
बरेली। यूपी में बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रहपुरा चौधरी निवासी 22 वर्षीय तकसीम 26 दिसंबर से लापता था और 31 दिसंबर को उसका शव सड़क किनारे झाड़ियों में मिला। शव मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। तकसीम की हत्या की खबर आग की तरह पूरे इलाके में पहुंच गई और सैकड़ों लोग सड़क पर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे।
लोगों का कहना था कि पुलिस अगर मामले को गंभीरता से लेती तो तकसीम की जान बच सकती थी लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया। लोगों की नाराजगी को देखते हुए कई थानों की पुलिस और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और काफी देर तक लोगों को समझाने के बाद लोगों ने शव उठने दिया। पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा हत्या में दर्ज कर लिया है और तकसीम के कातिलों की तलाश शुरू कर दी है।