India से एक शख्स ने किया Pakistan की Police को कॉल, पाकिस्तान में मची अफरा तफरी

2018-01-02 1

क्या किसी देश की पुलिस एक फोन को कॉल को लेकर परेशान हो सकती है? पाकिस्तान में ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पुलिस टीम के पास एक ऐसा ही फोन कॉल आया जिसको लेकर उनकी न केवल टेंशन बढ़ गई, इस मामले में उन्हें शिकायत तक दर्ज करानी पड़ गई। पाकिस्तान के एक अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक इस्लामाबाद पुलिस के मुताबिक उनके कंट्रोल रूम में 25 दिसंबर को एक शख्स ने लगातार कई बार फोन किया और 'जय हिंद' के नारे लगाता रहा।