Twin sisters burnt and died in Etah, Uttar Pradesh
एटा। उत्तर प्रदेश में एटा के अलीगंज में तीन मंजिला इमारत में आग लग गई जिसमें पांच महीने की दो मासूम जुड़वां बच्चियां जल गईं। बताया जा रहा है कि बच्चियों के बिस्तर पर रूम हीटर लगा था जिससे लगी आग ने भयानक रूप ले लिया और दोनों बच्चियां उस आग की चपेट में आ गईं। इस आग में लगभग 6 लोग फंस गए थे जिनको स्थानीय लोगों ने बचाया।
जब पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना मिली तो काफी देर बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मकान की तीसरी मंजिल पर फोम के गद्दे वाले बिस्तर पर पांच माह की दोनों बच्चियां सोई हुई थीं। उसी बिस्तर पर रूम हीटर लगा था जिससे आग लग गई और दोनों बच्चियां जल गईं। घर के बाकी लोगों की बचा लिया गया।