BJP MLA Vikram Saini makes controversial statement, says "Hindustan belongs to Hindu"|वनइंडिया हिंदी

2018-01-02 38

BJP MLA Vikram Saini makes controversial statement, says ‘Hindustan belongs to Hindu. BJP MLA Vikram Saini from Uttar Pradesh’s Khatauli sparked a controversy by saying that India is a country only for those following Hindu religion. The BJP MLA also said that since the name of the country is Hindustan, it suggests that it belongs to Hindus. Watch this video for more details.


उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने विवादित बयान दिया है। हमेशा ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बीजेपी एमएलए विक्रम सैनी ने एक बार फिर मुसलमानों पर निशाना साधा है। मुजफ्फरनगर के अतोली से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए खुद को कट्टर हिंदू बताया और हिंदुस्तान को हिंदुओं का देश बताया। उन्होंने कहा, ‘मैं कट्टर हिंदूवादी हूं और यह मेरी पहचान है। मैं जातिवाद में पूर्ण विश्वास करता हूं। हमारे देश का नाम हिंदुस्तान है अर्थात यह हिंदुओं का देश है।’ बिना किसी नेता का नाम लिए विक्रम सैनी ने पुरानी सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने विभाजन के वक्त की बात करते हुए कहा, ‘कुछ नालायक नेताओं ने बिना दाढ़ी वालों को यहां रोक दिया था तो आज हम मुसीबत में हैं"। देखें पूरा बयान इस वीडियो में |