'तीन तलाक' की फिर एक महिला शिकार, वजह वही 'दहेज'

2018-01-02 187

The central government is getting tough on Triple Talaq but there are such cases of coming out since there is no stringent action against it.

तीन तलाक को लेकर केंद्र सरकार भले ही सख्त हो रही है लेकिन तीन तलाक देने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई ना होने से रोज इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला मेरठ का है जहां उजमा नाम की महिला को उसके पति ने दहेज की डिमांड पूरी ना होने पर तीन तलाक दे दिया और तलाक के पेपर पर उसके जबरन हस्ताक्षर लेने की कोशिश की। मेरठ पुलिस ऑफिस में खड़ी इस महिला को इसके पति ने तीन तलाक कहकर उसे घर से निकाल दिया और परिजनों ने तमंचे की नोक पर महिला से तलाकनामें पर उसके हस्ताक्षर लेने की कोशिश की।

Videos similaires