घर के आटे के डब्बे में रख दें ये एक चीज़ इतना आयेगा पैसा की संभाल नही पाओगे

2017-12-30 8

बड़ा शनिवार घर के आटे के डब्बे में रख दें ये एक चीज़ इतना आयेगा पैसा की संभाल नही पाओगे

पैसों की बारिश से खुद को बचाना हो जायेगा मुश्किल
अपने जीवन में पैसे कामना कौन नहीं चाहता है लेकिन अक्सर सभी को ये मौका नहीं मिल पाता है। हर मिडिल क्लास परिवार को महीने के आखिर में आर्थिक तंगी से गुजरना ही पड़ता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा कारगार उपाय बताने जा रहे हैं जिसे अपनाने के बाद आपको कभी भी जीवन में आर्थिक तंगी से जूझना नहीं पड़ेगा। तो आईये जानते हैं की क्या है वो उपाय जिसे जानने के बाद आपके ऊपर भी पैसों की बारिश होगी और आपको कभी भी आर्थिक तंगी से दो चार नहीं होना पड़ेगा।

जैसा की हम सभी जानते हैं की तुलसी के पत्तों को को हिन्दू धर्मशास्त्रों में भी सबसे ज्यादा पवित्र माना गया है। हिन्दू धर्म का पालन करने वाले हर इंसान के घर में आपको तुलसी का पौधा जरूर देखने को मिलेगा। लोग अपने घरों में तुलसी का पौधा इसलिए लगाते हैं क्यूंकि तुलसी के पौधे से घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है और इसे शुभ माना जाता है। तुलसी का पौधा ना केवल वास्तुशास्त्र के हिसाब से घर में लगाना चाहिए बल्कि इसके उपयोग से आपके घर में कभी भी पैसों को तंगी नहीं आएगी।

अगर आप भी महीने के अंत में आने वाले आर्थिक तंगी से निजात पाना चाहते हैं तो इस उपाय को आजमाकर जरूर देखें। इस उपाय को करना जितना आसान है इसका असर उतना ही कारगर होता है। इस उपाय को करने के लिए आपको शनिवार का दिन चुनना पड़ता है और इस दिन आपको गेहूं के साथ में 100 चना डालकर पिसवाना होता है। इसके बाद जब आप इस पिसवाएं हुए आटे को घर के आटे के डिब्बे में रखने लगे तो सबसे पहले डब्बे में 11 तुलसी के पत्ते और दो दाने केसर के भी रख दें।

ध्यान रहे की इस उपाय को सफल रूप से करने के लिए आपको शनिवार का दिन ही चुनना है और केवल इसी दिन आपको अपने घर के लिए गेहूं का आटा पिसवाना है। इसके अलावा जब भी आप इस उपाय को करें तो आप देखेंगे की कुछ ही दिनों में आपके घर से आर्थिक तंगी की समस्या ख़त्म होजायेगी और घर में शांति का वातावरण भी बनेगा। जी हाँ इस उपाय को करने से आपके हर में कलह भी नहीं होगा और परिवार में सुख शांति बनी रहेगी।

Videos similaires