टीकमगढ़ : जिला पंचायत सीईओ ने गढ़कुण्डार महोत्सव के तैयारियों की समीक्षा की

2017-12-30 186

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) : 26 दिसम्बर 2017, सीईओ जिला पंचायत विदिशा मुखर्जी ने आज गढकुण्डार में महोत्सव की तैयारियों के संबंध में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा की तथा दायित्व सौंपे। उन्होंने कहा कि गढ़कुण्डार महोत्सव प्रति वर्ष की भांति गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जाये। उन्होंने कहा कि इस दौरान आने वाले सैलानियों को कोई परेशानी नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाये। ज्ञातव्य है कि प्रति वर्ष मप्र संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से गढ़कुण्डार महोत्सव आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी निवाड़ी श्री पीएस चैहान, श्री मलखान सिंह, श्री उदय सिंह पिण्डारी, सीईओ जनपद पंचायत निवाड़ी सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
गढ़कुण्डार में 27 से 29 तक होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम कत्थक नृत्य से होगा शुभारंभ, बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना

ज्ञातव्य है कि महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 27 से 29 दिसम्बर 2017 तक गढ़कुण्डार में तीन दिवसीय गढ़कुण्डार महोत्सव आयोजित किया जायेगा। उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी तथा जिला प्रशासन एवं आयोजन समिति के सहयोग से आयोजित महोत्सव में देश के ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा नृत्य, लोक नृत्य एवं गीत संगीत की आकर्षक प्रस्तुतियां दी जायेंगी। इसमें 27 दिसम्बर को महोत्सव के शुभारंभ पर कत्थकनृत्य, समूह नृत्य, भजन संध्या तथा ढिमरयाई एवं बुन्देली नृत्य प्रस्तुत किये जायेंगे। 28 दिसम्बर को माधव आचार्य ग्रुप मथुरा द्वारा बृज की होली, मयूर नृत्य एवं बृज के अन्य संगीत नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियां होंगी तथा अभिलाषा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सुगम संगीत एवं देश भक्ति गीत प्रस्तुत किये जायेंगे। 29 दिसम्बर को बुन्देली नृत्य, कालबेलिया नृत्य, केसर देई नाटक तथा दीप शिखा मंच दतिया द्वारा नाट्य प्रस्तुति के साथ सुप्रसिद्ध कलाकार संजो बघेल के गीत संगीत एवं नृत्य प्रस्तुतियों के साथ महोत्सव का समापन होगा। महोत्सव को आकर्षक बनाने के लिये इस वर्ष व्यापक पैमाने पर आयोजन की तैयारियां की गई है। जिला प्रशासन द्वारा भी सभी विभागों एवं शासकीय योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जायेगी।

इसमें केंद्रीय राज्य मंत्री डाॅ. वीरेंद्र कुमार, प्रभारी मंत्री श्री रुस्तम सिंह, राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव, जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री अभिजीत अग्रवाल एवं एसपी श्री कुमार प्रतीक प्रमुख रूप से शामिल होंगे। समारोह में विधायक टीकमगढ़ श्री केके श्रीवास्तव, निवाड़ी श्री अनिल जैन, पृथ्वीपुर श्रीमती अनीता नायक, बीना विधायक श्री महेश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पर्वतलाल अहिरवार, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मलखान सिंह सहित खंगार समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे। महोत्सव के दौरान विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसमें सरकारी विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर मेडीकल कंैप लगाया जाएगा, जिसमें डॉक्टर मरीजों का निःशुल्क इलाज करेंगे।

Videos similaires