Delhi CM Arvind Kejriwal is once again in limelight. He recently tweeted an old statement of his in which he was saying who ever is greedy to get position in Aam Aadmi Party, can leave the party. His tweet is a symbol of hitting Kumar Vishwas on his wish to get nominated for Rajyasabha. The party is facing crucial times, as the confusion remains unsolved over the three candidates who are to be sent in Rajysabha from Aam Aadmi Party. Know this news in detail, here in this video.
आम आदमी पार्टी से घामासन की ख़बरें लगातार सामने आ रही है. कुमार विश्वास ने साफ़ कर दिया है कि वो पार्टी के फाउंडर सदस्यों में से एक है और राज्यसभा जानन चाहते हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी से यह ख़बर आ रही है कि विश्वास को राज्यसभा भेजने के पक्ष में कई नेता नहीं है. इसी बीच केजरीवाल का ताज़ा ट्वीट विवाद खड़ा करता नज़र आ रहा है. केजरीवाल ने अपना पुराना ट्वीट रिट्वीट करते हुए बताया कि जिन्हें पार्टी और पद चाहिए वो आज ही बाहर जा सकते हैं.