आगरा के महताब पार्क के गेट पर ताला, अंदर स्विस पर्यटक बने बंधक

2017-12-29 3

Tourists from Switzerland trapped in Mahtab Park in Agra, Uttar Pradesh.

ताजमहल के पीछे महताब पार्क में घूमने गए स्विस पर्यटकों को बंधक बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू की है। दरअसल ताजमहल घूमने आए स्विस पर्यटक गाइड की गलती से तय समय सीमा से लेट महताब बाग पार्क में घूमने चले गए और वो जब वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि पार्क के गेट पर ताला लगा हुआ था।

स्विस पर्यटक काफी देर तक पार्क में बंद रहे जिसके चलते पर्यटकों के साथ आये गाइड और पार्क पर तैनात गार्ड के बीच काफी कहा-सुनी, झगड़ा हुआ। मौके पर स्थानीय लोग जमा होने लगे और उनकी कोशिशों से फिर पार्क का ताला खुलवाया गया और स्विस पर्यटक बाहर निकल पाए।

पार्क से निकलते ही पर्यटकों के साथ आये गाइड अमित ने गार्ड के खिलाफ पुलिस को लिखित तहरीर दी है। इस मामले में पुलिस ने धारा 504 के तहत अभियोग दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Videos similaires