डेढ़ साल की बच्ची को आवारा कुत्ते ने काटा, बच्ची की आंख आई बाहर

2017-12-28 5

A dog attacked on girl in Pune and her eye came out


पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में एक डेढ़ साल की बच्ची को आवारा कुत्ते ने इतनी बुरी तरह से काट खाया कि बच्ची की आंख ही बाहर निकल आयी। इस भयानक घटना में बच्ची की आंखें गंभीर रूप से घायल हो गई है। यह घटना पुणे के खराडी परिसर में घटी है। पुणे में आवारा कुत्तों के आतंक की वजह से बच्ची की एक आंख बुरी तरह घायल हो गई।

पुणे के खराडी परिसर में अण्णा गाडेकर रहते हैं। उनकी बच्ची घटनावाले दिन आंगन में अपने छोटे-छोटे दोस्तों के साथ खेल रही थी। तभी अचानक एक आवारा कुत्ता उनके घर के आंगन में घुस गया और बच्ची के ऊपर हमला कर दिया। बच्ची के चेहरे को नोंच खाया।

किसी तरह से बच्ची की मां ने कुत्ते से बच्ची को छुड़वाया। कुत्ते ने बच्ची को इतनी बुरी तरह से काटा था कि बच्ची की आंख की पलक बाहर आ गई। पुणे के येरवडा परिसर में प्राइवेट हॉस्पिटल में बच्ची की इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Videos similaires