विद्यालय के गेट पर ही बना है पुरुष मूत्रालय, आते-जाते शर्मसार होती है छात्राएं

2017-12-28 191

men toilet beside girls school in hardoi in uttar pradesh

हरदोई जिले के कन्या प्राथमिक विद्यालय का है जो शहर के बीचों-बीच वीआईपी एरिया सिनेमा चौराहे के पास में बहरा सौदागर नगर पालिका क्षेत्र में बना हुआ है। यहां पर विद्यालय के गेट के पड़ोस में लोगों ने मूत्रालय बना रखा है। इसके कारण विद्यालय आने वाली छात्राओं को और शिक्षिकाओं को शर्मसार होना पड़ता है। जब विद्यालय में मौजूद शिक्षिकाओं ने अपने शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों से इस मूत्रालय को लेकर शिकायत भी की मगर फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ा। शिक्षा विभाग के अधिकारी नगरपालिका पर पल्ला झाड़ते नजर आते हैं।

Videos similaires