shivling found during digging land in kanpur uttar pradesh
उत्तर प्रदेश के कानपुर में नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा किनारे की जा रही खुदाई के दौरान एक अतिप्रचीन शिवलिंग निकला है। खुदाई करने वाले श्रमिकों ने इसकी जानकारी घाट के महन्त और नमामि गंगे की कार्यप्रदायी संस्था को दी है। ये शिवलिंग कानपुर में कोयला घाट पर चल रही खुदाई के दौरान निकला है। नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत इन दिनों घाटों के सुन्दरीकरण का काम चल रहा है। खुदाई का काम करने वाले श्रमिकों का दावा है कि शिवलिंग उन्हें लगभग तेरह मीटर की गहराई से प्राप्त हुआ है। श्रमिकों ने इस शिवलिंग को पास के शिवमन्दिर में रख दिया और इसे ईश्वरीय चमत्कार मानकर पूजा अर्चना शुरू कर दी।