A farmer died of heart attack यूपी में खेती में नुकसान से लगा किसान को सदमा, हार्ट अटैक से मौत

2017-12-26 206

A farmer died of heart attack in Kannauj, Uttar Pradesh

कन्नौज। यूपी के कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उदैतापुर निवासी मलखान सिंह उम्र लगभग 48 वर्ष पुत्र राम सनेही ने मटर की फसल काटी जिसमें पैदावार कम हुई थी। इस बात से वह परेशान था। इसी परेशानी के चलते शाम 4 बजे उसकी तबियत खराब हुई। जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय मलखान की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गयी।

मृतक के नाम हिस्से में मात्र डेढ़ बीघा जमीन थी जिससे वह फसल करके और विकलांग होते हुए भी मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था और इस बार उसने अपने पड़ोसियों से कर्जा लेकर मटर की फसल की थी जिसमे उसको नुकसान हो गया। इसी परेशानी को लेकर उसको सदमा लग गया और हार्ट अटैक हो जाने से उसकी मौत हो गई।

मृतक के परिवार में उसकी पत्नी कुसुमा उम्र लगभग 40 वर्ष,उसकी बहन रेणु उम्र लगभग 20 वर्ष ,पुत्रियां रुचि 7 वर्ष ,चांदनी 5 वर्ष ,शालिनी 3 वर्ष तथा एक पुत्र कृष्णा लगभग 2 वर्ष का है। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नही है।

Videos similaires