स्कूल जाते समय मनचले ने छात्रा पर चलाई गोली, हालत गंभीर A girl student shot in way to school

2017-12-26 180

A girl student shot in way to school by molester in Mathura

मथुरा। यूपी में मथुरा के थाना हाईवे इलाके में मनचलों ने सुबह स्कूल जाती एक छात्रा को गोली मार दी। छात्रा गोवर्धन रोड स्थित रोडवेज कॉलोनी की रहने वाली थी। 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा स्कूल जा रही थी कि तभी जितेंद्र नाम के लड़के ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की जिसका विरोध करने पर उसने छात्रा को गोली मार दी।

जितेंद्र के साथ कई मनचले पिछले कई दिनों से छात्रा को परेशान करते थे। इस कारण छात्रा अपनी मां के साथ स्कूल जाया करती थी। मंगलवार को छात्रा अकेले ही स्कूल जाने के लिए निकली। इस दौरान जितेंद्र नामक मनचले ने उसके साथ छेड़छाड़ की जिसका विरोध करने पर उसे गोली मार दी गई।

गोली मारने के बाद मनचले घटनास्थल से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने छात्रा के परिजनों को घटना की जानकारी दी और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और आनन-फानन में छात्रा को अस्पताल भिजवाकर आरोपी लड़के की तलाश में जुट गए। वहीं पुलिस अब इस मामले में कार्रवाई करने की बात कह रही है।

Videos similaires