Triple talaq case in Moradabad on dowry issue शादी के छह साल बाद बीवी को मारपीट कर दिया तीन तलाक

2017-12-26 108

Triple talaq case in Moradabad on dowry issue

मुरादाबाद। यूपी के मुरादबाद में छजलैट थाना क्षेत्र के गांव मुस्तापुर खंडसाल निवासी वजीर की पुत्री अफसाना की शादी करीब साढ़े पांच साल पहले कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव ढकिया के गफ्फार से हुई थी। अफसाना के मुताबिक, शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसे पति व ससुरालीजनों द्वारा दहेज को लेकर ताने दिए जाते रहे। इस बीच उस पर लगातार दहेज का दबाव बढ़ता गया और मारपीट भी की जाने लगी।

इसी महीने की पन्द्रह तारीख को पति गफ्फार ने उसे मारपीट की और परिजनों के कहने पर उसे तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया। यही नहीं उसके दो पुत्र अजीम और करीम को भी अपने पास रख लिया। पीड़िता के मुताबिक, उसने पति और ससुरालियों से काफी मिन्नतें की लेकिन वो नहीं माने।

पीड़िता अफसाना किसी तरह मायके छजलैट पहुंची और पूरी घटना बताई। उसके बाद वो पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची और प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है एसपी देहात उदय शंकर सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत प्राप्त हुई है। विवेचना की जा रही है। कानून के हिसाब से जांचकर कार्रवाई की जाए

Videos similaires