Pakistan is so rude that this once and proved it. Pakistan made the meeting with Kulbhushan Jadhav's mother and wife to show the world, but it was only a ritual meeting. On the side of the glass wall, Jadhav sat on the phone and talked to the phone from his parivar. After which Pakistan is patching its back on its own, but the picture that has surfaced has deepened many fears. The mother and wife did not get enough permission to touch Jadhav or embrace him. At the same time, Pakistan's Foreign Ministry has made another move.
पाकिस्तान कितना असभ्य है ये एक बार और उसने साबित कर दिया है। पाकिस्तान ने दुनिया को दिखाने के लिए कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी से मुलाकात तो करा दी लेकिन यह सिर्फ रस्म से भरी मुलाकात ही थी। शीशे की दीवार के उस पार जाधव को बैठाकर उसके परिवरा से फोन से बात करा दी । जिसके बाद पाकिस्तान अपनी पीठ इस बात पर खुद ही थपथपा रहा है, लेकिन जो तस्वीर सामने आईं है उसने कई आशंकाओं को गहरा कर दिया है। मां-पत्नी को इतनी इजाजत नहीं मिली कि वे जाधव को छू सकती या उन्हें गले लगा सकतीं। वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक और हरकत की है