खबर का असर: अब सड़क पर बैठकर नहीं पढ़ना पड़ेगा बच्चों को, दो महीने में मिलेगा नया स्कूल

2017-12-26 120

mirzapur positive effect of one india News student will get new school soon DM ordered uttar pradesh
एक बार फिर वन इंडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है। पिछले दस साल से सड़क पर पढ़ रहे बच्चों को जिला अधिकारी बिमल कुमार दुबे से आशा की नई उम्मीद जगी है। वन इंडिया वेबसाइट में खबर छपने के बाद मामले में संज्ञान लेते हुए सुबह के समय डीएम बिमल कुमार दुबे खुद रामबाग स्थित वैरिस्टर यूसुफ इमाम प्राइमरी पाठशाला में निरीक्षण के लिए पहुंचे। विद्यालय के बारे में जानकारी हासिल किया और दो माह के अंदर विद्यालय के लिए नई बिल्डिंग दिलाने का भरोसा दिलाया।

Videos similaires