Hema Malini ने बताया, Atal Bihari Vajpayee से पहली मुलाकात में क्या हुआ था?

2017-12-26 1

Hema Malini said about first meeting with Atal Bihari Vajpayee
मथुरा। मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने भी अटल जी का जन्मदिन मुस्लिम महिलाओं के साथ मनाया। हेमा ने मुस्लिम महिलाओं के साथ मिलकर उनकी फोटो के सामने केक काटा।

सांसद हेमा मालिनी ने इस दौरान अटल जी के बारे में कहा कि वो भाजपा में उन्हीं की वजह से आईं। इसके साथ ही अटल जी ने उनकी सीता और गीता फ़िल्म को 25 बार देखा। उन्होंने बताया कि इसके बाद जब वह पहली बार अटल जी से मिलीं तो वह शर्म के मारे सिर झुकाये बैठे थे।

मैंने जब पूछा कि वो प्रधानमंत्री हैं, सिर झुकाकर क्यों बैठे हैं। तब एक महिला ने कहा कि अटल जी ने सीता और गीता फ़िल्म 25 बार देखी और वो आपके फैंन हैं इसलिए शर्म कर सिर झुका कर बैठे हैं। हेमा ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं के साथ मिलकर उनकी प्रॉब्लम पर बात कर रही हूँ। आज अटल बिहारी जी का जन्मदिन है, इस शुभ अवसर पर वो हमेशा चाहते हैं कि सब मिलजुल कर रहें।