Mumbai के Thane में Women के साथ Public Toilet में की जबरदस्ती । वनइंडिया हिंदी

2017-12-26 20

An embarrassing incident has emerged from Thane in Mumbai. A 22-year-old girl was forced into forced labor in the public toilets The victim had gone to the toilet, she tried to force her in the toilets pursuing the girl. In this case Nizampura police has arrested one of the accused. The accused named Deepak Bhuiyar have been arrested by the police. The incident of forced coercion with women in toilets has raised question marks on the safety of women. At the same time, tell you that the husband's husband had died a few days earlier.

मुंबई के ठाणे से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। 22 साल की युवती के साथ सार्वजनिक शौचालय में जबरदस्ती करने की घटना घटी। पीड़ित युवती शौचालय गई हुई थी, युवती का पीछा करते हुए शौचालय में ही उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की गई। इस मामले में निजामपुरा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। दीपक भोईर नाम के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । शौचालय में महिला के साथ जबरदस्ती किए जाने की घटना ने महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। वहीं आपको बता दे कि युवती के पति के कुछ दिन पहले ही मौत हो गई थी ।