शिखा ने चौकी में ही खड़ी चौकी इंचार्ज की गाड़ी को कुल्हाड़ी से तोड़ कर तेल डाल कर आग के हवाले कर दिया। शिखा की मानें तो सूर्यप्रताप काफी समय से शिखा और उसकी बेटी का शारीरिक शोषण कर रहा था जिसके चलते वह सूर्य प्रताप से इसका विरोध करने चौकी आई थी। चौकी के सिपाहियों ने जब इसकी सूचना आलाधिकारियों को दी तो वे मौके पर पहुंचे। आलाधिकारियों ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है।