Police seized wine of lakhs from SP leaders's factory in Hardoi
हरदोई। यूपी पुलिस विभाग की तरफ से चलाये जा अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान के दौरान हरदोई पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सपा नेता की बन्द पड़ी फैक्ट्री में छापा मारकर लाखों की अवैध शराब बरामद की है। जिस दौरान करीब 7 आरोपी भी गिरफ्तार किए गए है और फरार चल रहे करीब आधा दर्जन आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
मामला हरदोई जनपद के कोतवाली देहात के अंतर्गत बंद पड़ी सपा नेता सुभाष पाल की फैक्ट्री में पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह राठौर ट्रेनिंग सीओ राम प्रकाश, यादवेंद्र यादव के नेतृत्व में कोतवाली में तैनात एसएसआई ब्रजेश कुमार सिंह और स्वॉट टीम प्रभारी अरुणेश गुप्ता ने छापेमारी की जिस दौरान टीम ने करीब 70 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त किए। सात आरोपियों को पुलिस टीम ने मौके से धर दबोचा है और करीब 6 आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए है।