Mahendra Singh Dhoni is called such a star player of India. The team won the Mumbai T20 and cleared the Sri Lankan series in the 3 match series. The Sri Lankan team came face to face with Indian players in the entire series and tell you that the team did well in the entire series, while former skipper Mahendra Singh Dhoni also appeared in his old colors. Dhoni got a different look after the match was over. When the post match presentation was underway, when the camera looked at Dhoni, he was giving some tips to the Sri Lankan players. Along with them, there were some other players, including Akila Dhananjay, the young player of the Lanka team. Dhoni shares his knowledge with the Sri Lankan players
महेंद्र सिंह धोनी ऐसे ही टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी नहीं कहे जाते है। टीम ने मुंबई टी-20 में जीत दर्ज कर 3 मैचों की सीरीज़ में श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया. लंकाई टीम पूरी सीरीज़ में भारतीय खिलाड़ियों के आगे बेबस नज़र आई. वहीं आपको बता दे कि पूरी सीरीज़ में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया, तो वहीं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अपने पुराने रंग में दिखाई दिए. मैच खत्म होने के बाद धोनी का एक अलग अंदाज़ देखने को मिला. जब पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन चल रही थी, तभी जब कैमरे की नज़र धोनी पर पड़ी तो वो श्रीलंकाई खिलाड़ियों को कुछ टिप्स दे रहे थे. उनके साथ लंका टीम के युवा खिलाड़ी अकिला धनंजय समेत कुछ अन्य खिलाड़ी भी थे. धोनी ने अपना ज्ञान श्रीलंकाई खिलाड़ियों के साथ खूब बांटा