Thieves fled from fear at night रात में देखिए चोरों का आना, फिर डर के भाग जाना

2017-12-25 650

To execute a major theft tragedy, half-a-dozen thieves went to Jeweler's shop and home at different times in the same night.

अमेठी। सरकार के लाख जतन के बाद भी क्राइम पर नकेल नहीं कस पा रही है। चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आधा दर्जन चोरों ने ज्वैलर्स की शॉप और होम पर एक ही रात में अलग-अलग टाइम पर धावा बोला। गनीमत ये रही की घर वालों के जाग जानें और गुहार लगाने से चोरी की वारदात नही हो सकी लेकिन चोरों के चेहरे CCTV में कैद हो गए और अब पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक मामला शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के इंहौना चौकी क्षेत्र से जुड़ा है। यहां व्यापार मंडल उपाध्यक्ष संजय साहू के निवास और वही स्थित उनकी ज्वैलर्स की दुकान पर आधा दर्जन चोरों ने धावा बोल दिया। संजय साहू चिलौली गांव के निवासी हैं।