In Vrindavan's world-famous Banke Bihari Temple, the hooliganism of the devotees was noticed when the lady guard of the temple talked of taking shoes and slippers from the devotees.
मथुरा। वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में उस समय श्रद्धालुओं की गुंडई देखने को मिली जब मंदिर की महिला गार्ड ने श्रद्धालुओं से जूते-चप्पल उतारने की बात कही। इसी बात से श्रद्धालु इस कदर नाराज हुए की उन्होंने पहले तो महिला गार्ड और उसके बचाने आए गार्ड की जमकर पिटाई की और उसके बाद दहशत फैलाने के उद्देश्य से मंदिर परिसर में ही रिवॉल्वर लहराना शुरू कर दिया। सीसीटीवी विसुअल में रिवॉल्वर लहराते ये श्रद्धालु हैं दिल्ली के शकरपुर इलाके में गणेश नगर कॉलोनी के रहने वाले टेकचंद शर्मा। टेकचंद ये हरकत महज इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इनके परिवार के लोगों से मंदिर की महिला गार्ड रीता तिवारी ने जूते चप्पल उतारने पर कुछ बात कही। इसी को लेकर टेकचंद शर्मा और उनका परिवार नाराज हो गया और उन्होंने पहले तो रीना के साथ मारपीट की और उसके बाद बचाने आए गार्ड जितेंद्र सिंह के साथ भी मारपीट कर दी। इसके बाद आरोपी श्रद्धालुओं ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से रिवॉल्वर निकाल ली और उसे मंदिर परिसर में ही लहराने लगे।