BJP नहीं ये पार्टी देने जा रही है कांग्रेस को बड़ा झटका

2017-12-24 0

नेशनल पीपल्स पार्टी यानि एनपीपी ने यह दावा किया है जनवरी के पहले सप्ताह में राज्य के मौजूदा विधायक एनपीपी में शामिल होने वाले है। इसके अलावा यह भी कहा कि जनवरी के पहले सप्ताह एनपीपी में शामिल होने वालें विधायकों में ज्यादातर कांग्रेस केे विधायक है। यह जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डब्ल्यू आर खारलूकी ने दी ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री आैर मौजूदा विधायक प्रेस्टोन तीनसोंग, रोवेल लिगदोह, काॅमिंगोन यंबोन, एस धर, एन धर, के अलावा यूडीपी के रेमिंग्टन पिंगा्रेप आैर निर्दलीय विधायक टीफंसन मुखीम आैर होपफुल बमोन पार्टी में शामिल हो सकते है। साथ ही बताया कि तींनसोंग ने अभी यह नहीं बताया है कि वे पा्रटी में कब तक शामिल हो सकते है।


इसके अलावा आगामी विधानसभ चुनाव में जाे पार्टियों र्इवीएम की जगह पेपर बैलैट पर जोर दे रही है उसपर खारलूकी ने कहा एनपीपी को र्इवीएम से कोर्इ समस्या नहीं है। अगर र्इवीएम को लेकर कोर्इ भी शंका है तो उन पार्टियाें को चुनाव आयोंग को बतायें।

Share, Support, Subscribe!!!
Subscribe: https://goo.gl/2UAWZ9
Twitter: https://twitter.com/dailynews360
Facebook: https://www.facebook.com/dailynews360
Google Plus: https://plus.google.com/+Dailynews360
Website: http://www.dailynews360.com