Triple talaq case in Meerut again. A married woman has approached the SSP office and accused him of forcibly divorcing her and marrying another.
मेरठ। तीन तलाक का कानून बनने के बाद भी घटनाएं सामने आ रही हैं। एक विवाहिता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाते हुए अपने पति पर जबरन तलाक देने और दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल, मामला कौसर नाम की इस महिला का है, कौसर थाना जानी क्षेत्र के सिवाल कस्बे की रहने वाली है। 6 साल पहले कौसर की शादी थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र संधावली गांव में शादाब से हुई थी उसके दो बच्चे भी हैं। आरोप है कि शादाब शादी के बाद से ही कम दहेज की बात कहकर कौसर के साथ मारपीट करता था। इस काम में शादाब के परिवार वाले भी उसका साथ दिया करते थे। कुछ दिन पहले ही शादाब ने कौसर को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। विवाहिता का आरोप है कि शादाब ने फर्जी तलाकनामा बनाया है। शादाब ने पत्नी कौसर पर इस आरोप को लगाकर कोर्ट में वाद दायर कर दूसरी शादी करने की इजाजत ली है, कौसर ने बताया कि शादाब एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है और अपनी सहकर्मी से निकाह करना चाहता है। इससे आहत होकर पीड़िता आज एक एनजीओ के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची और इंसाफ की गुहार लगाई। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।