Reliance jio Happy new year 2018 plan vs Airtel vs Idea Plan (Hindi)

2017-12-23 32

Reliance jio has launched spme new plans under Happy new year 2018 plans. Under this Rs.199 and Rs.299 plans are available. Today we will compare Rs.199 plan of airtel, idea and jio.
रिलायंस जियो ने दो नए प्लान लॉन्च कर दिए हैं, यह प्लान कंपनी ने हैप्पी न्यू इयर 2018 प्लान्स के तहत लॉन्च हुए हैं. इन नए प्लान में 199 और 299 प्लान शामिल हैं. अपने इन प्लान्स से जियो उन यूज़र्स को बेहतर ऑप्शन दे रहा है जो डाटा के लिए ज्यादा रुपए खर्च नहीं करना चाहते हैं. इन दोनों प्लान में न केवल डाटा बेनिफिट मिलेगा बल्कि वॉयस कॉलिंग, नेशनल रोमिंग, एसएमएस आदि भी मिलेंगे. रिलायंस जियो इन नए प्लान से एक बार फिर धमाका करने को तैयार है. हालांकि इन दिनों हर टेलिकॉम कंपनी सस्ते और आकर्षक प्लान पेश कर रही है. देखना होगा कि इन प्लान्स से जियो अपने ग्राहकों को लुभा पाती है या नहीं.