Two died in tractor accident ट्रैक्टर ने मारी साइकिल और बाइक को टक्कर, दो की हुई मौत

2017-12-23 20

Two died in tractor accident in Kannauj, Uttar Pradesh.

कन्नौज। यूपी के कन्नौज में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर साइकिल व बाइक को टक्कर मारते हुए एक खड्ड में गिरकर पलट गया। इस हादसे में दो लोगों के मौत हो गई तो वही हादसे से हुई मौत से गुस्साए परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया।

केसरी नगला का 50 वर्षीय सुरेश चंद्र देर रात अपने साथी नरेंद्र के साथ खेत मे पानी लगाकर घर जा रहा था। खेत से थोड़ी दूर ही दोनों पहुंचे थे कि पीछे से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया। इसके बाद अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार को भी टक्कर मारी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

हादसे के बाद ट्रैक्टर सहित भागने की कोशिश की लेकिन ट्रैक्टर आगे एक खड्ड में गिरकर पलट गया जिसके बाद सुरेश की मौत के बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया। मृतक की तीन बेटियां है जिसका को अकेला सहारा था। ग्रामीण सरकार से उचित मुआवजे और बेटियों के पालन पोषण की मांग पर अड़े थे जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर लगे जाम को खुलवाया।

Videos similaires