Karnataka BJP MP Shobha Karandlaje has tweeted on the mishapping with Dalit. A case has been registered against BJP MP Shobha Karandlaje for allegedly tweeting the incident of rap and murder of a Dalit minor girl in Vijaypura, Karnataka. Let us know that in some areas of Vijaypura, there has been a situation of tension for the past several days. Police said that FIR has been lodged against Karandlaje for inciting people to riot, spoiling communal harmony and spreading rumors. Shobha also did a tweet after the FIR was registered.
कर्नाटक की बीजेपी एमपी शोभा करंदलाजे ने दलित की हत्या पर भड़काऊ ट्वीट किया है। कर्नाटक के विजयपुरा में एक दलित नाबालिग लड़की का रेप और हत्या की घटना पर भड़काऊ ट्वीट करने के आरोप में भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि घटना को लेकर विजयपुरा के कुछ इलाकों में पिछले कई दिनों से तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि करंदलाजे के खिलाफ लोगों को दंगे के लिये भड़काने, सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने और अफवाह फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं शोभा ने एफआईआर दर्ज होने के बाद भी एक ट्वीट किया ।