Virat Kohli & Anushka Sharma's grand reception in Delhi is talk of the town now. Newly weds Royal Look at their reception party was beautiful. But unfortunately once again Anushka Sharma gets trolled and targeted by fashion police on wearing red Banarsi sari. It is claimed that Anushka Sharma wears the same saree that Deepika Padukone's already spotted wearing during one of the promotional events of Padmavati. It In reception party, Anushka was seen wearing red Banarasi saree and heavy neck set. After the pictures get out, news went viral that Anushka's look was inspired by Deepika Padukone. But, we don't think so, what is your view? Watch and decide.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी रिसेप्शन पार्टी में रॉयल लुक में नजर आऐं । लेकिन अनुष्का एक बार फिर से फैशन पुलिस के निशाने पर आ गई और इसकी वजह रही उनकी लाल बनारसी साड़ी । अनुष्का रिसेप्शन पार्टी में लाल साड़ी और भारी गहने पहने नजर आईं लेकिन बात सिर्फ इतनी सी नहीं है। इंटरनेट पर उनकी तस्वीरें वायरल होने के कुछ ही देर बाद ये भी सामने आ गया कि अनुष्का का ये लुक दीपिका पादुकोण से इंस्पायर था । दरअसल अनुष्का ने जो लाल साड़ी पहनी थी, कुछ समय पहले दीपिका भी एक इवेंट के दौरान ऐसी ही बनारसी लाल साड़ी पहने नजर आई थीं । सिर्फ इतना ही नहीं अनुष्का ने जो सेट गले में पहना था, वो भी दीपिका काफी पहले ही एक इवेंट में पहने नजर आ चुकी हैं ।