Why supporters are shouting slogans in favour of PK Dhumal in Himachal Pradesh.
शिमला। नारेबाजी कर दवाब की राजनिति के सहारे चुनाव हार कर भी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं, प्रेम कुमार धूमल। जिससे हिमाचल भाजपा अब साफ तौर पर दो गुटों में बंट गई है। चुने हुए विधायक भी कुछ धूमल के साथ के साथ आ गये हैं जिससे मामला अब नाजुक हो गया है। प्रचंड बहुमत के बावजूद सरकार के गठन में देरी होने की संभावना जताई जाने लगी है। दरअसल सुजानपुर से चुनाव हार चुके भाजपा नेता प्रेम कुमार धूमल इस समय किसी भी तरह बाजी अपने हाथ से निकलने नहीं देना चाह रहे हैं।
इसी बहाने अपने बेटे अनुराग ठाकुर के लिये हिमाचल में राजनैतिक भविष्य तलाशने में जुटे हैं। धूमल खुद भी जानते हैं कि एक नेता के चुनाव हारने के बाद उसके पास कोई नैतिक आधार नहीं रह जाता कि वह प्रदेश सरकार की वह कमान संभाले। अब सवाल उठ रहा है कि खासकर हमीरपुर जिला से आये नारेबाज हुड़दंगी जत्थे शिमला में केन्द्रीय पर्यवेक्षकों के सामने आखिर क्यों धूमल को हिमाचल का ताकतवर नेता बता रहे हैं।
जानकारों की मानें तो यह सब एक सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है ताकि अगला मुख्यमंत्री वह न हो जिसे इस समय सबका समर्थन मिल रहा है। धूमल और पार्टी में धूमल समर्थक अब इस कोशिश में जुट गये हैं कि किसी तरह भी जय राम ठाकुर के बढ़ते कदमों को रोक कर अनुराग ठाकुर के नाम को अगले सीएम के तौर पर आगे बढ़ाया जाये। इसी रणनिति के तहत धूमल के जयकारे लगाये जा रहे हैं।