Virat Kohli - Anushka Sharma: Delhi से Mumbai रवाना हुए Virushka । Filmibeat

2017-12-22 636

Anushka Sharma Virat Kohli's wedding reception took place in Delhi's Taj Diplomatic Enclave. Let me tell you that Anushka and Virat got married in Tuscan in Italy on December 11. Now let us tell you that Anushka and Virat have been seen at the Mumbai airport. It is being said that both of them have left for Mumbai. Let me tell you that the second reception of Virat and Anushka's wedding is on December 26 in Mumbai. In this reception, many celebrities of Bollywood and the world of cricket will join. Significantly, many big stars, including PM Modi, Shikhar Dhawan, Suresh Raina, Gautam Gambhir, were included in the reception of Delhi.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी का रिसेप्शन दिल्ली के ताज डिप्लोमेटिक एन्कलेव में हुआ । आपको बता दे कि विराट और अनुष्का की शादी 11 दिसंबर को इटली के टस्कन में हुई थी। वहीं अब आपको बता दे कि विराट और अनुष्का को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया है। कहा जा रहा है कि ये दोनों मुंबई के लिए रवाना हो गए है। आपको बता दे कि विराट और अनुष्का की शादी का दूसरा रिसेप्शन मुंबई में 26 दिसंबर को है। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की कई नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी। गौरतलब है कि दिल्ली के रिसेप्शन में पीएम मोदी, शिखर धवन, सुरेश रैना, गौतम गंभीर समेत कई बड़े सितारे शामिल हुए