PM Modi attends Virat Anushka wedding reception showers blessings on newlyweds

2017-12-22 1

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार रात दिल्ली के होटल ताज डिप्लोमेटिक एन्क्लेव में हुए अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के रिसेप्शन में शामिल हुए। जब पीएम की एंट्री हुई तो अनुष्का का रिएक्शन ऐसा था, जैसे उन्हें इस बात का विश्वास नहीं था कि उनके रिसेप्शन में पीएम भी आ सकते हैं। ऐसे में अचानक मोदी को देखकर अनुष्का ने सरप्राइज होते हुए मुंह पर हाथ रख लिया।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इस मौके पर खास तौर पर ट्रेडिशनल आउटफिट्स कैरी किए। विराट ब्लैक कलर के सूट में नज़र आए तो वहीं अनुष्का रेड कलर की साड़ी में खूबसूरत लग रही थीं। दिल्ली में चल रहे रिसेप्शन की एक्सक्लूसिव तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं जिसमें आप इन विराट-अनुष्का को बेहद ख़ुश देख सकते हैं।

पीएम ने अनुष्का और विराट को गिफ्ट के रूप में गुलाब के फूल दिए, फिर कपल और फैमिली के साथ फोटो भी क्लिक कराईं। गौरतलब है कि बुधवार शाम अनुष्का-विराट ने प्रधानमंत्री आवास पर जाकर मोदी को रिसेप्शन का न्योता दिया था। मोदी ने इस दौरान कपल को शुभकामनाएं भी दी थीं।

पीएम मोदी के अलावा  विरुष्का के रिसेप्शन में पंजाबी सिंगर गुरदास मान, गौतम गंभीर और उनकी वाइफ नताशा, सुरैश रैना और वाइफ प्रियंका, शिखर धवन और वाइफ आयशा, अरुण जेटली और अनुराधा प्रसाद भी पहुंचे थे।

अपनी रिसेप्शन के दौरान अनुष्का खूब मस्ती की मूड में दिखी। अनुष्का का एक डांस वीडियो सामने आया हैं जिसमें वह  मुंह में नोट दबाकर जमकर डांस किया। इस दौरान विराट कोहली भी उनके साथ थे।

अनुष्का और विराट की शादी 11 दिसंबर को इटली के टस्कनी में हुई थी। इस दौरान दोनों के फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स ही मौजूद थे। 21 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन के बाद कपल ने एक रिसेप्शन और मुंबई में रखा है, जिसमें बॉलीवुड और स्पोर्टजगत की हस्तियां शामिल हो सकती हैं।