Nirmala Sitharaman है India की First full time महिला Defence Minister । वनइंडिया हिंदी

2017-12-21 1

Nirmala Sitharaman is the country's first full time female Defense Minister. Nirmala Sitharaman is one of the most popular leaders this year. Prime Minister Narendra Modi entrusted Sitharaman with the responsibility of the most important post during his cabinet expansion in September. On 3 September, the country got the first female full-time defense minister in the form of Nirmala Sitharaman. It was said that Sitharaman is promoting this responsibility as a commerce minister for his excellent performance. It is also being said that PM Modi is very happy with the work of Defense Minister Nirmala Sitharaman.

निर्मला सीतारमण देश की पहली फुलटाइम महिला रक्षा मंत्री है। इस साल निर्मला सीतारमण देश के सबसे चर्चित नेताओं में से एक रहीं है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर में अपने कैबिनेट के विस्तार के दौरान सीतारमण को सबसे अहम पद की जिम्मेदारी सौंपी। 3 सितंबर को निर्मला सीतारमण के रूप में देश को पहली महिला पूर्णकालिक रक्षा मंत्री मिली। कहा गया कि सीतारमण को ये जिम्मेदारी वाणिज्य मंत्री के तौर पर उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्रमोशन है। वही ये भी कहा जा रहा है कि पीएम मोदी रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के काम से बेहद खुश है ।