Dabang broke dalits house and beat badly खाकी के सामने दबंगों ने दलित का तोड़ा मकान, बरसाई लाठियां

2017-12-21 81

Here Dabangas broke the house of Dalits in the presence of 4 soldiers and then used the words of caste words, and also used lathi.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूमाफिया पर शिकंजा कसने की कवायद कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के इस मंसूबे पर पानी फेरने का काम तो खुद खाकी ही कर रही। ताजा मामला जायस कोतवाली के बर्दहा गांव का है। यहां दबंगों ने 4 सिपाहियों की मौजूदगी में दलित के घर को तोड़ा और फिर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लाठियां भी बरसाईं। पीड़िता ने डीएम से इसकी शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।