A gruesome accident was found in the Maharajpur of Kanpur due to fog. You can get distracted by seeing that many trucks collide here.
कानपुर। कानपुर के महाराजपुर में कोहरे के चलते भीषण हादसा देखने को मिला है। यहां कई गाड़ियां आपस में इस कदर टकराई कि देखकर आप विचलित हो सकते हैं। देखते-देखते एक के बाद एक बड़ी गाड़ी आपस में लड़ती चली गई और वजह था सुबह का कोहरा। थोड़ी लापरवाही इन दिनों कई लोगों का जीवन संकट में डाल रही है। जरूरी है कि गाड़ी चलाते समय आप थोड़ी सावधानी बरतें, जिससे होने वाली दुर्घटना को टाला जा सके। कोहरे की चपेट में इन दिनों कई हादसे देखने को मिल रहे हैं। तो इस दुर्घटना में बड़ी और भारी गाड़ियों के टकराने से हादसा और भी भयानक है, इस दुर्घटना में दर्जनों लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज की खातिर अस्पताल भेजा गया है।