Hardik Patel is not only in the politics of Gujarat but also in the entire country. Sardar Vallabh Bhai Patel's land through the Patidar Anamat movement committee, Gujarat has been the only one shade for the entire year and that Patel's name is 'Hardik Patel'. Because of its agitation, there were riots in Gujarat in 22 years and those who openly challenged the ruling BJP from the land of Gujarat, although they have not succeeded in their goal but there is no doubt that due to them, this time Gujarat elections are quite Staying exciting Therefore, if the word 'Newsmaker' is used for them, then it will not be wrong.
हार्दिक पटेल गुजरात की राजनीति में ही नहीं बल्कि पूरे देश में ही फेमस है। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के जरिए सरदार वल्लभ भाई पटेल की धरती गुजरात में पूरे साल केवल एक पटेल छाया रहा और उस पटेल का नाम है 'हार्दिक पटेल'। जिसके आंदोलन के कारण 22 साल से शांत गुजरात में दंगे हुए और जिसने खुले आम गुजरात की धरती से सत्तासीन भाजपा को चुनौती दी, हालांकि वो अपने लक्ष्य में कामयाब तो नहीं हुए लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि उनकी वजह से इस बार का गुजरात चुनाव काफी रोमांचक रहा। इसलिए उनके लिए 'न्यूजमेकर' शब्द प्रयोग किया जाए तो गलत नहीं होगा।