Ravindra Jadeja shares picture of his "Cricket Bungalow" | वनइंडिया हिंदी

2017-12-20 2

Cricketer Ravindra Jadeja shared his under construction house picture with the caption "cricket bungalow". As soon as Jadeja shared the picture, people started guessing that may be Jadeja's new house must have some theme or interior related cricket. Presently he is out from the limited over matches, but soon Jadeja will be doing comeback in the ground as soon as the test match starts in South Africa from the 5th of January. Know this latest news about Jadeja here in detail.

आलराउंडर और गेंदबाज़ रविन्द्र जडेजा बीते दिनों जहाँ अपने 6 छक्कों को लेकर सुर्ख़ियों में थे, वहीं अब अपने नए आलीशान घर को लेकर ख़बरों में बने हुए हैं. दरअसल जडेजा ने अपने नए घर की एक तस्वीर अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में क्रिकेट बंगला लिखा है. उनके इस पोस्ट के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद जडेजा के घर का थीम और इंटीरियर क्रिकेट से जुड़ा हुआ होगा. काफी समय से सीमित ओवर खेल का हिस्सा ना रहने के बाद आख़िरकार जडेजा दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच में खेलते नज़र आयेंगे.