There was a stir in the Tahsil when during the entire problem, a saintly person tried to commit suicide
कन्नौज। तहसील में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब छिबरामऊ तहसील में चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान एक साधू वेश शख्स ने आत्मदाह की कोशिश की। तहसील में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने साधु को बचाकर कस्टडी में ले लिया। अपनी बेटियों के साथ आए साधु का कहना है कि तीन साल से इंसाफ के लिए अफसरों के चक्कर काट रहा हूं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कन्नौज की छिबरामऊ तहसील में मिट्टी के तेल में भीगा ये साधु यहां के सफाखेड़ा गांव का रहने वाला है जिसका नाम है विश्राम दास। विश्राम दास का कहना है कि 2013 में गांव के कुछ दबंगों ने हमला कर उसे अपाहिज कर दिया था। तब से वो दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए पुलिस के चक्कर लगा रहा है, लेकिन चार साल बाद भी पुलिस ने ना मुकदमा दर्ज किया है और ना ही समाधान। सुनवाई जरूर की जिससे कुछ खास नहीं निकला।