Gujarat Elections में Narendra Modi की जीत पर ये क्या बोला Pakistan और China । वनइंडिया हिंदी

2017-12-20 12

BJP has won with majority in Gujarat and Himachal Pradesh. The credit for this victory of BJP goes to PM Modi and Amit Shah. Taking Modi angles on this victory of the BJP, the world media, including Pakistan and China, gave their reaction. Regardless of the presentations of everyone, but in their reports, it was mentioned that the number of seats the BJP got in the victory in Gujarat was less than the previous assembly elections. This time the BJP has lost a lot of seats. Let's know what the media of the whole world said on Modi's victory

बीजेपी ने गुजरात और हिमाचल में बहुमत के साथ जीत हासिल की है. भाजपा की इस जीत का श्रेय पीएम मोदी और अमित शाह को जाता है। भाजपा की इस जीत पर मोदी एंगल लेते हुए पाकिस्तान और चीन सहित दुनियाभर की मीडिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी. सभी का प्रस्तुतीकरण भले ही कैसा भी रहा हो, लेकिन उनकी खबरों में इस बात का उल्लेख जरूर किया गया, कि गुजरात में मिली जीत में भाजपा को जितनी सीटें मिली हैं, उनका आंकड़ा पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले कम रहा. इस बार भाजपा ने काफी सीटें खोई हैं. आइए जानते है कि पूरे वर्ल्ड की मीडिया ने मोदी की जीत पर क्या कहा