Chattisgarh: Father ने 2 साल के बेटे की हत्या कर खुद लगा ली फांसी, Know Why । वनइंडिया हिंदी

2017-12-19 350

A heart -breaking case has emerged from Chhattisgarh. A father was so engrossed in compulsions that he killed his two year old son. In Bhilai, Chhattisgarh, a young man slaughtered his wife and two children by ruthlessness. After this the young man himself committed suicide by hanging himself. According to the police, the young man had inter-caste marriage a few years ago, which was unhappy with his family and troubled by the constant tension, the young man took such a feverish step. On the spot, a suicide note has also been recovered.

छत्तीसगढ़ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक पिता मजबूरियों में इतना घिर गया कि उसने अपने 2 साल के बेटे की हत्या कर दी । छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक युवक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की गला दबाकर निर्ममता से हत्या कर दी। इसे बाद युवक ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक युवक ने कुछ साल पहले अंतरजातीय विवाह किया था, जिससे उसके परिवार वाले नाखुश थे और लगातार मिल रहे तानों से परेशान युवक ने ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया। वहीं मौके पर एक सुसाइड नोट भी बरामद कर लिया गया है ।

Videos similaires